जाति अनुसार जनगणना होनी चाहिए - आठवले

Caste Census: Caste wise census should be done - Athavale
जाति अनुसार जनगणना होनी चाहिए - आठवले
ओबीसी ही क्यों जाति अनुसार जनगणना होनी चाहिए - आठवले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीआई (आ) के अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ओबीसी की ही क्यों, सभी वर्ग की जाति अनुसार जनगणना होनी चाहिए। तभी जाति के सही आंकड़े सामने आएंगे। प्रधानमंत्री ने आेबीसी की जाति अनुसार जनगणना पर विचार करने का आश्वासन दिया है। आेबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलता है आैर इसमें श्रेणी होनी चाहिए, ताकि सभी को न्याय मिले।

राज्य दे मराठा को आरक्षण, अधिकार है
केंद्र सरकार सभी वर्ग को साथ लेकर चल रही है। केंद्र ने आरक्षण देने का अधिकार राज्य सरकार को दिया है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह मराठा समाज को आरक्षण दे। आरक्षण की 50 फीसदी सीमा की बाधा पर कहा कि राज्य को तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर आरक्षण देना चाहिए। 

देशमुख पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं 
उन्होंने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी की तरफ से की जा रही कार्रवाई को बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा- ईडी अपना काम कर रही है। इसे राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है। देशमुख हमारे मित्र हैं, उन पर अन्याय नहीं होनी चाहिए। 

 

Created On :   25 Aug 2021 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story