रेत चोरी कर ले जा रहे 3 ट्रक पकड़े, 3 गिरफ्तार

Caught 3 trucks carrying sand stealing, 3 arrested
रेत चोरी कर ले जा रहे 3 ट्रक पकड़े, 3 गिरफ्तार
कार्रवाई रेत चोरी कर ले जा रहे 3 ट्रक पकड़े, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  कामठी/कन्हान (नागपुर)। नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले घोरपड़-शिरपुर मार्ग पर बगैर अनुमति से अवैध रूप से रेत चोरी कर नागपुर की ओर ले जा रहे तीन ट्रक को नया कामठी पुलिस ने पकड़ा। ट्रक के तीनों चालक को गिरफ्तार कर 60 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई गुरुवार की शाम  7 बजे के दौरान की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मुन्ना हेमराज भोयर (24) दूधमांजरी जिला भंडारा निवासी ने ट्रक क्र. एमएच-31, एए- 3461, तुषार अंकुश रेहपाडे (25) सीतापुर तुमसर जिला भंडारा निवासी ने ट्रक क्र. एमएच-31, एए-1523, टेकचंद भैयालाल अवघरे (44) गुलमोहर नगर कलमना नागपुर िनवासी ने ट्रक क्र. एमएच-49, एटी-2164 में बिना अनुमति से अवैध रूप से वैनगंगा नदी, भंडारा से रेती चोरी कर कामठी-घोरपड -शिरपुर मार्ग से नागपुर की ओर ले जाते समय पेट्रोलिंग कर रही नया कामठी पुलिस ने तीनों ट्रक रोककर उसकी जांच की। प्रत्येक ट्रक में 5 ब्रास रेत प्राप्त हुआ।

पुलिस ने रॉयल्टी के संबंध में पूछा तो तीनों आरोपियों ने भंडारा जिले के वैनगंगा नदी से रेती चोरी करने की बात कबूली। इस मामले में पुलिस ने तीनाें ट्रक नया कामठी पुलिस स्टेशन लाकर आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज  किया गया। आरोपी मुन्ना हेमराज भोयर, तुषार अंकुश रेहपाडे, टेकचंद भैयालाल आवघरे को गिरफ्तार कर प्रत्येक ट्रक में पांच ब्रास रेती जिसकी कीमत 20 हजार रुपए के हिसाब से तीन ट्रक रेती की कीमत 60 हजार, एक ट्रक की कीमत 20 लाख ऐसे तीन ट्रक की कीमत 60 लाख ऐसा कुल मिलाकर 60 लाख 60 हजार रुपयाें का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई नये पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे, दुय्यम निरीक्षक मंगेश काले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश कन्नाके, डीबी पथक के संदीप सगणे, संदेश शुक्ला, सुरेश शेंडे, कमल कनोजिया, अनिकेत सांगले आदि ने की।


 

 

Created On :   14 Jan 2022 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story