नई इमारत में शिफ्ट हुआ सीबीआई ऑफिस

CBI office shifted to new building
नई इमारत में शिफ्ट हुआ सीबीआई ऑफिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण  नई इमारत में शिफ्ट हुआ सीबीआई ऑफिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) का ऑफिस 3 अप्रैल से सिविल लाइंस स्थित खुद की नई इमारत में शिफ्ट हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई इमारत का लोकार्पण किया। केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी राज्यमंत्री डा. जीतेंद्र सिंह भी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कामकाज शुरू
सीबीआई नागपुर का कामकाज पिछले तीन दशकों से सीजीआे कॉम्प्लेक्स तीसरे माले पर स्थित कार्यालय से चल रहा था। सीबीआई नागपुर के मुखिया पहले अधीक्षक स्तर के अधिकारी होते थे। अब इसका ग्रेड बढ़ाकर यहां के मुखिया की पोस्ट उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) की कर दी गई है। करीब दो साल से यहां की कमान डीआईजी एम. एस. खान संभाल रहे हैं। सीबीआई की स्वतंत्र इमारत हो, यह मांग वर्षों से हो रही थी। सिविल लाइंस में आईबीएम के बगल में यह भव्य इमारत बनी है। सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के यहां से सीबीआई का कामकाज शुरू हो गया है। इमारत के निर्माण पर 7.30 करोड़ खर्च हुआ है। डीआईजी एम. एस. खान ने बताया कि नई इमारत से सीबीआई का कामकाज शुरू हो गया है। 
 

Created On :   4 April 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story