ओबीसी को न्याय देने जनगणना आवश्यक : डा.यादव
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। देश के 90 प्रतिशत ओबीसी और पिछड़ावर्गीय जनसंख्या को सचमुच न्याय देना हो तो देश के ओबीसी के साथ सभी जाति की जनगणना आवश्यक होने के विचार प्रसिध्द वक्ता और दिल्ली विवि के प्रा. डा. लक्ष्मण यादव ने व्यक्त किए। स्थानीय न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के मैदान पर शुरू बहुजन समता पर्व कार्यक्रम में डा. यादव बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। धर्म के नाम पर उत्पात मचाये जा रहे हंै, शाला को जाने वाली भीड़ धार्मिक उन्माद की ओर मुड़ रही है। धर्म के नाम पर निकलने वाली शोभायात्रा में युवाओं को शामिल कर पेन-काॅपी के उनके हाथों में त्रिशूल, तलवार देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश को शालाओं की आवश्यकता हैं, मंदिर की नहीं। डा. इसादास भड़के की अध्यक्षता में हुए सत्र में मुख्य निमंत्रक डा. दिलीप कांबले, समता पर्व के अध्यक्ष डा. संजय घाटे, अधि. बाबा वासाडे, राकां जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्य, अधि. शंकर सागोरे, माली समाज के पदाधिकारी अरुण तिखे, ओबीसी नेता सचिन राजुरकर, विनोद थेरे, डा. प्रवीण येरमे, डा. सिराज खान आदि उपस्थित थे।
Created On :   15 April 2023 5:59 PM IST