समृद्धि हाईवे के जरिए परभणी को पुणे-मुंबई से जोड़ेंगे केंद्रीय - गडकरी

डिजिटल डेस्क, परभणी । केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कहा कि जिले में काली सख्त मिट्टी होने के कारण डामर सड़कें अधिक समय तक नहीं टिक पाती हैं। इसलिए भविष्य में सड़कें सीमेंट की बनेगी। हाईवे से ही जिले का विकास होता है। परभणी जिले को समृद्धि राजमार्ग द्वारा पुणे और मुंबई से जोड़ा जाएगा।
शनिवार को वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विवि परिसर में जिले के पारवा-असोला बाईपास रोड, जिंतूर-शिरड शहापुर और पाथरी से सेलू राष्ट्रीय राजमार्गों के शिलान्यास गडकरी ने किया। कार्यक्रम में सांसद संजय जाधव, विप सदस्य बिप्लव बाजोरिया, विधायक सुरेश वरपुडकर, डॉ. राहुल पाटिल, रत्नाकर गुट्टे, विधायक मेघना बोर्डीकर-साकोरे, पूर्व विधायक रामप्रसाद बोर्डीकर, सुरेश देशमुख, मोहन फड़, जिलाधिकारी आंचल गोयल, कुलपति डॉ. इंद्र मणि, प्रशांत हेगड़े, नेशनल हाईवे के प्रशांत हेगड़े, संतोष शेलार समेत अन्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गढ़ी से मानवत तक 500 किमी सड़क बनकर तैयार हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा किए जा रहे 145 किमी के 972 करोड़ के 4 कार्य प्रगति पर है। कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन अब उन्हें सुलझा लिया गया है। कोल्हा से नसरतपुर, परभणी से गंगाखेड़, वाटूर से चारथाना और परली से गंगाखेड़ तक करीब 1 हजार करोड़ रु के 145.29 किमी के काम अगले 6 माह में पूरे कर लिए जाएंगे। जिंतूर से परभणी तक 360 करोड़ के हाईवे का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
Created On :   25 Feb 2023 8:00 PM IST