अचलपुर में चना खरीदी शुरू , आंदोलन किया स्थगित
डिजिटल डेस्क, अचलपुर(अमरावती)। नाफेड द्वारा चना खरीदी शुरू करने के बाद भी कोई न कोई बाधा आ रही थी। बारदाने के अभाव में खरीदी प्रभावित होने के कारण किसान चिंतित थे। इस मामले में शिवसेना ने आक्रामक रवैया अख्तियार कर आंदोलन की चेतावनी दी । नाफेड द्वारा चना खरीदी शुरू रखने के बाद प्रस्तावित आंदोलन खत्म किया गया, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। चना खरीद नहीं होने के कारण सरकार द्वारा गारंटीकृत मूल्य पर चना की खरीद में ब्रेक के कारण शिवसेना उपजिला प्रमुख नरेंद्र पडोले ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
14 मार्च को चना खरीदी केन्द्र का उद्घाटन किया गया था और अगले दिन बाद बारदाना खत्म हो गया था। इससे खरीदी बंद करने को लेकर किसानों में जबर्दस्त नाराजगी है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार से मीडिया के माध्यम से धरना प्रदर्शन कर सहायक निबंधक सहकारी समिति को बयान देने की चेतावनी दी। इस संभावित विरोध को संज्ञान में लेते हुए डीएमओ कार्यालय में अधिकारी धोपे ने खरीदी शुरू रखने की बात कही। नाफेड से थोक अनाज खरीदी की मुहर और बारदाना पर्याप्त मात्रा भी प्रदान करने की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से पडोले से कहा कि चने की खरीदी शुरू रहेगी, इसके चलते 23 मार्च को होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
Created On :   23 March 2023 4:19 PM IST