चंद्रपुर जिले को मिलेगा पहला ट्रासजेंडर पुलिसकर्मी!

By - Bhaskar Hindi |18 March 2023 10:12 AM IST
फिजिकल टेस्ट में पास चंद्रपुर जिले को मिलेगा पहला ट्रासजेंडर पुलिसकर्मी!
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । आज भी समाज में ट्रासजेंडर को अलग समझा जाता है। ट्रासजेंडर भी समाज का एक हिस्सा है, यह कानून ने बताया है। बावजूद उन्हें आज भी समाज में उचित स्थान नहीं मिलने से उनमें निराशा ही है। लेकिन इस निराशा के लिए अब खुशी के द्वार खुले कर दिए गए हैं। अब सरकरी नौकरी में भी ट्रासजेंडर का समावेश किया जा रहा है। ऐसे ही खुशी चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी निवासी एक ट्रासजेंडर को मिली है। पुलिस सिपाही पद की फिजिकल टेस्ट में पास होने से खुशी का माहौल बना हुआ है। अब तक पुलिस विभाग में केवल पुरुष व महिलाएं ही कार्यरत थी।
Created On :   18 March 2023 10:11 AM IST
Next Story












