अधिकारियों के खिलाफ ईडी से शिकायत

chandrapur in  ed complaint against officers
अधिकारियों के खिलाफ ईडी से शिकायत
अनधिकृत इमारत में शराब बिक्री अधिकारियों के खिलाफ ईडी से शिकायत

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। नियमों को दरकिनार कर बस्ती में तथा अनधिकृत निर्माणकार्य वाली इमारत में शराब दुकान का स्थानांंतरण व नई शराब दुकान को मंजूरी देने के लिए करोड़ों रुपए के लेन-देन का आरोप जनविकास सेना के अध्यक्ष पप्पू देशमुख ने लगाया था। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर सबूत दिए थे। ऐसे में  देशमुख ने सीधे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की सख्त वसूली संचालनालय (ईडी) से शिकायत की है। इसमें जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक संजय पाटील, निरीक्षक मारुती पाटील, दुय्यम निरीक्षक अमित क्षीरसागर, तत्कालीन अधीक्षक सागर ढोमकर, मनपा आयुक्त राजेश मोहिते, तहसील भूमिलेख के उपाधीक्षक मिलिंद राऊत समेत जिले के विविध थाने के पुलिस निरीक्षक के नाम का समावेश है।  पप्पू देशमुख, राहुल दडमल, गितेश शेंडे के प्रतिनिधिमंडल ने ईडी के नागपुर स्थित उपसंचालक कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दी और मामला दर्ज करने की मांग की है। 
 

Created On :   26 July 2022 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story