दवा बिक्री के नकली बिल बनाकर 79 लाख से ठगा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मामला दर्ज  दवा बिक्री के नकली बिल बनाकर 79 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दवा बिक्री के नकली बिल तैयार कर सीए के पास दस्तावेज जमा कर बिल के आधार पर ऑडिट तैयार करते हुए 79 लाख रुपए से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दवा व्यवसायी की शिकायत पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने उसके पार्टनर व नौकर के खिलाफ ठगबाजी का मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक शंकर नगर निवासी नरेंद्रसिंह सुधानसिंह अरोरा व आरोपी संजय अशोकराव इंगले दोनों पार्टनर हैं। इनकी मेडिकल की दुकान थी व गणेश पवार दुकान में 2019 के पहले से काम करता था।  नौकर गणेश पवार व अरोरा के पार्टनर संजय इंगले ने मिलकर 2019 के बाद से दवा बिक्री के नकली बिल बनाकर राजकमल चौक स्थित सीए के कार्यालय मेंं जमा किए और बिल के आधार पर 2019 से 2021 तक ऑडिट तैयार कर नकली बिल के आधार पर 79 लाख रुपए से धोखाधड़ी कर दी। 

इनपुट क्रेडिट टैक्स के माध्यम सहित अन्य तकनीकी मामलों की जांच की जा रही है। धोखाधड़ी का पता चलने पर जब नरेंद्रसिंह अरोरा ने आरोपियों से रुपए वापस करने की बात कही। लेकिन आरोपी आनाकानी करने लगे। 
आखिरकार नरेंद्रसिंह अरोरा ने मंगलवार की शाम कोतवाली थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी संजय इंगले व गणेश पवार के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Created On :   23 March 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story