- Home
- /
- बैंक मेंं नौकरी लगाने के नाम पर...
बैंक मेंं नौकरी लगाने के नाम पर 2.83 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विविध नौकरी लगाने के नाम पर अकसर धोखाधडी के मामले सर्वाधिक उजागर होते है। इसी तरह रायपुर के कैनरा बैंक शाखा में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक को 2 लाख 83 हजार रुपए से ऑनलाईन ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कृष्णार्पण कालोनी निवासी सुयोग नरेंद्र कटोले ने यह 2021 में नौकरी डॉट कॉम पर खुद का डाटा अपलोड किया था। 27 नवंबर 2021 को एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे झांसे में फंसाकर रायपुर के कैनरा बैंक शाखा में बडी पोस्ट पर नौकरी दिलाने का सपना दिखाया अौर इंशुरंस एजंट, वीजा व एअर टिकट आदि बहाने बताकर पैसे लेता रहा। सुयोग ने आरोपी के खाते में 2 लाख 83 हजार रुपए ट्रांसफार कर चुका था। दो सल बीतने के बावजूद नौकरी का अतापता नहीं था। तब उसके साथ धोखाधडी होने का मामला उजागर हुआ। सुयोग काटोले ने बुधवार को साईबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियोंं के खिलाफ धोखाधडी के तहत मामला दर्ज कर जांचपडताल शुरू की है।
Created On :   7 July 2022 2:52 PM IST