शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से 3 करोड़ रुपए की ठगी

Cheating of Rs 3 crore from investors in the name of share trading
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से 3 करोड़ रुपए की ठगी
धोखाधड़ी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से 3 करोड़ रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी सुमित आकरे (38), महात्मा गांधी नगर, हुड़केश्वर निवासी  को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुमित आईटी सेक्टर में वर्क फ्राम होम करता था। उसकी नौकरी छूटने पर उसने शेयर ट्रेडिंग के लिए सावन कैपिटल नामक कंपनी शुरू कर करोड़ों की ठगी की। 

अदालत ने फिर पुलिस रिमांड पर भेजा
पुलिस के अनुसार सुमित ठाकरे ने वर्ष 2021 से 8 फरवरी 2023 के बीच करोड़ों की ठगी की। आरोपी के खिलाफ पुलिस आयुक्तालय में शिकायत पहुंचने पर जांच का आदेश दिया गया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग की एपीआई सुषमा बिसंद्रे को सौंपी गई है। सुषमा ने जांच कर आरोपी सुमित को निवेशकों से करीब 3 करोड़ की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को 8 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।  मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर दोबारा उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने फिर 16 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। 

कंपनी में 170 लोगों ने किया 9 करोड़ रुपए का निवेश
नौकरी छूटने के बाद सुमित ने सावन कैपिटल नामक शेयर ट्रेडिंग कंपनी शुरू की। उसने निवेशकों को शेयर कारोबार में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच लोगों को दिया। आरोपी ने कंपनी में 10 लाख से अधिक निवेश करने वालों को 6 प्रतिशत और इससे कम निवेश करने पर 5 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया था। झांसे में आकर करीब 170 लोगों ने कंपनी में करीब 9 करोड़ रुपए निवेश किए। आरोपी ने कुछ निवेशकों की रकम लौटाई, लेकिन करीब 3 करोड़ वापस करने में आनाकानी  कर रहा था। पुलिस आयुक्तालय शिकायत पहुंचने पर आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर आरोपी सुमित आकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 

Created On :   15 Feb 2023 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story