बचपन के मित्र को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मोहाडी (भंडारा) । उधार दिए रुपयों को वापस नहीं लौटाने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने मिलकर एक युवक के सिर पर लोहे के हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बुधवार, 22 मार्च की रात्रि 8 बजे के दौरान ग्राम रामपुर के खेत परिसर में घटी। मृतक का नाम ग्राम रामपुर निवासी प्रदीप लक्ष्मण धांडे(37) बताया गया है। इस मामले में मृतक प्रदीप की पत्नी जयश्री धांडे (29) की शिकायत पर मोहाड़ी पुलिस ने आरोपी अनमोल पांडुरंग निंबोलकर(28), हिवराज फुलचंद बनकर(36), दोनों ग्राम रामपुर निवासी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतक प्रदीप व आरोपी हिवराज बनकर यह बचपन के दाेस्त थे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप ने हिवराज से कुछ रुपए उधार लिए थे। उधार दिए रुपयों को वापस नहीं लौटाने के चलते पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। इस बिच बुधवार, 22 मार्च की शाम को प्रदीप यह खेत में मवेशियों को चारा देकर लौट रहा था। तभी वहां पर अनमोल निंबोलकर व हिवराज बनकर दोनों पहुंचे। दोनों ने रुपयों को वापस नहीं लौटाने को लेकर विवाद करते हुए अपने साथ लाए लोहे के हथियार से प्रदीप के सिर पर वार किया। जिसमें प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मोहाड़ी के थानेदार तथा पुलिस निरीक्षक प्रदीप पुल्लरवार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच शुरू हैं।
Created On :   25 March 2023 6:08 PM IST