बालकों की देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु, बाल गृह का किया गया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। बालकों की देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु संचालित बाल गृह पन्ना का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट प्रीतम शाह व सदस्य आशीष कुमार बोस द्वारा किया गया। इस दौरान बालकों के हित सम्बन्ध में विभिन्न मुद्दों पर बालकों के साथ चर्चा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु बाल गृह प्रबंधक को निर्देश दिए गए। इस अवसर बालकों से उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, खान-पान व मनोरंजन के सम्बन्ध में विशेष रूप से बातचीत की गई। जिस पर सभी बालकों ने अपनी जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों से उनके कक्षा अनुसार पूछे गए सवालों का जवाब दिए गए साथ ही बच्चों ने बाल गृह में उन्हें सिखाये गए कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। पूर्व में किये गए निरीक्षण के दौरान सुधार हेतु दिए गए निर्देश अनुरूप सुधार किया गया है कि नहीं इसका भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बाल गृह के प्रबंधक संजय मिश्रा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   9 April 2023 10:47 AM IST