लिफ्ट के बहाने वाहन चालकों को लूटनेवाले चुन्नू-मुन्नू गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । सड़क पर युवती को खड़ा रखकर लिफ्ट मांगने, बात करने का झांसा देकर उसके साथी चाकू की नोंक पर वाहन चालकों को लूटकर फरार हो रहे थे। लूटपाट करने वाली इस टोली की तलाश में पुलिस दो माह से थी। आिखरकार गुरुवार को गाडगेनगर पुलिस ने इस गैंग के चुन्नू-मुन्नू कहलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि लोगों को जाल में फंसाने वाली युवती अब भी फरार है।
जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के मॉसीकॉल जिन परिसर में एक सप्ताह पहले एक युवती ने बुलाकर युवक को चाकू की नोंक पर लूट लिया था। जिसकी शिकायत गाडगेनगर थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद ऐसी ही घटना नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र व महामार्ग पर घटित हुई थी। जहां सड़क किनारे लड़की को खड़ा कर लिफ्ट मांगने के बहाने वाहन चालकों को रुकवाते और जैसे ही कोई वाहन चालक रुकता तो उसके साथी चाकू दिखाकर रुपए, मोबाइल छीनकर वहां से भाग जाते थे। इस संदर्भ में गाडगेनगर पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के चुन्नू-मुन्नू की जोड़ी में आरोपी मोहम्मद सूफियान मोहम्मद मन्नान व अवेज खान नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। जहां आरोपियों ने और कितने लाेगों को निशाना बनाया। वहीं, राह चलते लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली युवती अब भी फरार है। मामले का पर्दाफार्श जल्द ही होने की उम्मीद है।
Created On :   21 Jan 2023 7:37 PM IST