नेटवर्क न मिलने से खेड़ेगांव क्षेत्र के नागरिक परेशान

Citizens of Khedegaon area upset due to non-availability of network
नेटवर्क न मिलने से खेड़ेगांव क्षेत्र के नागरिक परेशान
समस्या नेटवर्क न मिलने से खेड़ेगांव क्षेत्र के नागरिक परेशान

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा(गड़चिरोली)। तहसील के गेवर्धा ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले खेड़ेगांव परिसर में पिछले अनेक वर्षों से मोबाइल कवरेज की समस्या है। निरंतर इस परिसर के नागरिकों की ओर से खेड़ेगांव में मोबाइल टाॅवर निर्माण करने की मांग हो रही है। किंतु इसकी ओर अनदेखी के कारण मोबाइल धारकों को परेशानी हो रही है। गुट ग्रामपंचायत गेवर्धा से खेड़ेगांव 4 किमी दूरी पर है। इस परिसर में बीएसएनएल की सेवा नियमित इस्तेमाल की जाती है। साथ ही अन्य कंपनी की सेवा भी यहां प्राप्त हो रही है। किंतु रेंज बढ़ाई न जाने से मोबाइल धारकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां अन्य किसी भी कंपनियों का कवरेज नही पहुंचता है। ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले छात्रों का नुकसान बड़ी मात्रा होता है। तथा ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ता है। एक दूसरों के साथ संपर्क करते समय दिक्कतें आती हैं। जिससे खेड़ेगांव में मोबाइल टाॅवर आवश्यक है। सरकारी विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पेश करना होता है। किंतु इस परिसर में कवरेज नहीं रहने से किसान विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हंै।

Created On :   17 Aug 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story