एनएचएआई अधिकारियों और दुकानदारों में टकराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा नागपुर-उमरेड-नागभीड़-ब्रह्मपुरी-आरमोरी तक राष्ट्रीय महामार्ग का चौड़ाईकरण किया जा रहा है। उमरेड मार्ग को गणेशपेठ, मॉडल मिल चौक से जोड़ा जा रहा है। चौड़ाईकरण के लिए इस मार्ग के दोनों ओर से 15 मीटर तक की जमीन से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए एनएचएआई अधिकारी बुधवार को मॉडल मिल चौक पहुंचे थे। करीब 50 साल से अधिक समय से यहां व्यवसाय कर रहे दुकानदारों ने एनएचएआई की कार्रवाई का जमकर विरोध किया।
दुकानदारों का दावा : मॉडल मिल चौक से अशोक चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर पिछले 55 साल से अनेक दुकानदार व्यवसाय कर रहे हैं। इनका दावा है कि यह नजूल की जगह है। वे इसका टैक्स सहित बिजली बिल अदा करते हैं। अचानक पिछले दिनों एनएचएआई के अधिकारियों ने आकर जगह खाली करने को कहा। पहले उन्हें 12 मीटर जगह खाली करने को कहा। दुकानदारों ने सहयोग करते हुए खुद अपना 12 मीटर तक दीवार और शेड तोड़कर एनएचएआई को जगह सौंप दी। अब अचानक संपूर्ण जगह यानी 15 मीटर की जगह मांगी जा रही है।
लौट आया तोड़ूदस्ता
तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 11 बजे एनएचएआई के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंच गए। एनएचएआई ने गणेशपेठ पुलिस से बड़े पैमाने पर बंदोबस्त मंगवा लिया था, हालांकि गणेशपेठ पुलिस से बंदोबस्त नहीं मिल पाया। 1 बजे के करीब बंदोबस्त मिलने पर एनएचएआई ने कार्रवाई शुरू की। तोड़ूदस्ते ने दुकानों के सामने के हिस्से पर पंजा जैसे मारना शुरू किया, दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज, नोकझोंक हुई। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। दुकानदारों का कहना था कि वे पहले ही हजारों रुपए खर्च कर 12 मीटर तक का हिस्सा तोड़ चुके हैं। बुलडोजर से पूरी दुकान तोड़ दी जाएगी, तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। हंगामा बढ़ता देख आखिरकार एनएचएआई ने अपनी कार्रवाई रोकी और उन्हें 2 दिन में पूरा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। जिसके बाद तोड़ूदस्ता लौट गया।
राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु : दुकानदारों ने परिसर में बड़ा से होर्डिंग लगाकर राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की अनुमति मांगी। होर्डिंग में दुकानदारों ने अपना पूरा विवरण देते हुए बताया कि वे कब से और किन परिस्थितियों में यहां व्यवसाय कर रहे हैं। प्रशासन उन्हें कैसे उजाड़ रहा है। 9 दुकानदारों ने राष्ट्रपति को खुला-पत्र लिखकर इच्छा-मृत्यु देने की मांग की है। इच्छा मृत्यु मांगने वालों में आदित्य तिवारी, नितीन इंगले, नत्थुजी उरकुडे, सैय्यद झबूर, परवेज खान, रोहन राउत, उज्जवल बावणे, सौरभ तिवारी शामिल हैं।
Created On :   16 March 2023 11:29 AM IST












