बाघ ‘सूर्या’ और ‘सावकार’ में संघर्ष, ‘सूर्या’ घायल

डिजिटल डेस्क, उमरेड नागपुर। उमरेड- करांडाला अभयारण्य के तहत क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाने के लिए बाघों के बीच संघर्ष होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, गत 4 मार्च से बाघ ‘सूर्या’ और ‘सावकार’ को पर्यटक और वनकर्मचारी को दिखाई नहीं दे रहे थे। वनविभाग को पेट्रोलिंग बढ़ाने के बाद ट्रैप कैमरे मंे बुधवार को अभयारण्य के करांडला क्षेत्र के किटाली परिसर में पर्यटक और वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारी को बाघ ‘सूर्या’ बैठा हुआ दिखाई दिया था। गुरुवार, 16 मार्च को सुबह अमित शर्मा नामक पर्यटक को सूर्या दिखाई दिया, तो उसके पैरों में सूजन और चेहेरे और शरीर पर जख्म के निशान दिखाई दिए तथा लड़खड़ाते हुए दिखा। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले अभयारण्य के कुटी पर तैनात वनमजदूर को रात करीब 8 बजे 2 बाघों में संघर्ष की आवाज करीब 10 मिनट तक सुनाई दी। वनविभाग कयास लगा जा रहा है कि, क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने को लेकर बाघ सूर्या और सावकार के बीच संघर्ष हुआ और इसमें सूर्या घायल हुआ है।
Created On :   17 March 2023 10:57 AM IST












