कलेक्टर ने किया तहसील श्योपुर ग्रामों का भ्रमण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!

Collector gave instructions to improve the tour arrangements of Tehsil Sheopur villages!
कलेक्टर ने किया तहसील श्योपुर ग्रामों का भ्रमण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!
कलेक्टर ने किया तहसील श्योपुर ग्रामों का भ्रमण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा तहसील श्योपुर के ग्राम सेमल्दा हवेली, मयापुर, ग्राम पंचायत ढोढर, मुहआ स्त्रोत, शाहपुरा ग्रामों का आज भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत जानी। साथ ही विद्यालयों, आगनबाडी एवं उचित मूल्य दुकानों का भी निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान उनके साथ डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्राम सेमल्दा हवेली के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बताया गया कि घरेलू बिजली का वोल्टेज कम आता है। जिस पर महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी को पृथक से विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम में सुग्रीव आदिवासी द्वारा बताया गया कि वह स्वयं एवं उसकी पत्नी विकलांग है।

किन्तु उसे किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है और न ही राशन मिलता है। इस पर सीईओ जिला पंचायत श्योपुर, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम मयापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान खाना वितरण में दी जाने वाली खाने की मात्रा कम पायीं गई। जिस पर डीपीओ महिला बाल विकास को आंगनबाडी केन्द्रों में खाने की मात्रा बढाने के निर्देश दिये गये। साथ ही उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के शासकीय उचित मूल्य की दुकान मयापुर बंद पायीं गई। उचित मूल्य की दुकान बंद होने के संबंध में संबंधित विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये।

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत ढोढर के ग्राम बलावनी में भ्रमण के दौरान श्रीमती अंगूरी पत्नी श्री विष्णु को आहार अनुदान योजना अंतर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह नहीं दिये जा रहे है। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलवा ग्राम महुआ स्रोत में निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक श्री मोहर सिंह कुशवाह अनुपस्थित पाये गये। साथ ही विद्यालय में चर्चा करने पर अवगत कराया गया कि प्राथमिक शिक्षक श्री मोहर सिंह कुशवाह अन्यत्र संलग्नीकरण है। जिस पर सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को इनके संलग्नीकरण की जानकारी कलेक्टर श्योपुर को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम शाहपुरा में भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्राचार्य को वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम शाहपुरा में आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित हो रही है। इस हेतु डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्योपुर को आंगनबाड़ी केन्द्र को प्राथमिक शाला में शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया।

Created On :   23 July 2021 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story