कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिले में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई राजा सेवा प्रारंभिक परीक्षा!

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिले में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई राजा सेवा प्रारंभिक परीक्षा!
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिले में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई राजा सेवा प्रारंभिक परीक्षा!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा / राज्य वन सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 25 जुलाई को जिले में निर्धारित 19 केंद्रों पर संपन्न हुई । परीक्षा दो पालियों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे आयोजित हुई।

कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षा केंद्र एसएनजी स्कूल व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद का निरीक्षण किया एवं उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान , तहसीलदार श्रीमती निधि चौकसे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा / राज्य वन सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में जिले में निर्धारित 19 केंद्रों पर 6717 में से 4854 परीक्षार्थी सम्मलित हुए । पहली पारी में 1831 अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली मे 1863 अनुपस्थित रहे। ।

Created On :   26 July 2021 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story