मूकबधिर विद्यालय में स्नेह मिलन व पालक सम्मेलन का रंगारंग आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती और यह बात मूकबधिर विद्यालय के स्नेह सम्मेलन में सामने आई। मूक-बधिरों की एक से बढ़कर एक बढ़िया प्रस्तुति ने मन मोह लिया। श्रीसंत गाडगेमहाराज बहुद्देशीय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित निवासी मूक बधिर विद्यालय हुडकेश्वर, पिपला फाटा में वार्षिक स्नेह मिलन व पालक सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुधाकर इंगले ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थ गायकवाड ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में किशोर भोयर, श्रीकांत उंबरकर, प्रफुल्ल शिंदे, प्रवीण मोढे, छाया भोस्कर, ज्ञानेश्वर भोस्कर, संस्था के अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के, रत्नमाला सोनटक्के, राहुल सोनटक्के, अतुल सोनटक्के, यशवंत सोनटक्के, श्रद्धा सोनटक्के, राजेश खांडेकर, राजजी कापसे, संकेत कापसे, सुभाष अनव्हाणे, किशोर मुसले, भूषण ठोंबरे, रूकेश मोतीकर, माणिकराव भोस्कर, भैया रोहनकर, अशोक क्षीरसागर, कालबांडे, धोंगडे, कामरकर, क्षीरसागर, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। इस मौके पर सिद्धार्थ गायकवाड व किशोर भोयर ने शाला में डिजिटल कक्ष व चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रस्तावना डी.डी सोनटक्के ने रखी। कार्यक्रम में मूक बधिर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया। संचालन रत्ना कराले, रिना धंदरे, विट्ठल मस्के ने किया आभार शुभांगी ठकरे ने माना।
Created On :   14 Jan 2023 3:34 PM IST