कमांड कंट्रोल सेंटर को नहीं मिला महा-आईटी से अप्रूवल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार कमांड कंट्रोल सेंटर काे महा-आईटी द्वारा अब तक अप्रूवहल नहीं दिया गया है जिसके कारण करोड़ों खर्च कर बनाया गया सेंटर पिछले कई माह से सफेद हाथी बना हुआ है। कमांड कंट्रोल सेंटर से केवल पुलिस वायरलेस सिस्टम व डायल 112 सेवा का संचालन हो रहा है। पुलिस नियंत्रण कक्ष का अत्याधुनिक स्वरुप कमांड कंट्रोल सेंटर शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने व शहर सुरक्षा व्यवस्था का संचालन करने के लिए तैयार किया गया है। अप्रूवल नहीं मिलने से यातायात व्यवस्था का सुचारु संचालन व सुरक्षा व्यवस्था में खामियों का निरीक्षण व निराकरण नहीं हो पा रहा है।
चालान कार्रवाई में भी खामियां
शहर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के चप्पे-चप्पे पर कुल 3600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। विगत कुछ वर्षों में विविध प्रकार के विकास कार्यों व अन्य कारणों से करीब 400 कैमरे बंद हैं। इन कैमरों का उपयोग नहीं हो पा रहा। जो कैमरे शुरू है उनके जरिए शहर के चुनिंदा इलाकों की ही निगरानी हो रही। यह निगरानी मनपा मुख्यालय स्थित स्मार्ट सिटी सेंटर में शुरु अस्थाई कंट्रोल सेंटर से की जा रही है। यहां से विशेषकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। शहर के सभी इलाकों के कैमरे संचालित नहीं होने के कारण नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकाें के खिलाफ कार्रवाई करने में भी असमानता है। कई लोग कार्रवाई से बचे हुए हैं।
अप्रूवल मिलेगा तो पूर्ण क्षमता से शुरू होगा कमांड कंट्रोल सेंटर का कामकाज
कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्धाटन नहीं हुआ है। महा-आयटी से अप्रूवल मिलने के बाद ही इस सेंटर का उद्घाटन होगा। साथ ही पूरी क्षमता के साथ कामकाज शुरू किया जा सकेगा। हमने महा-आयटी से अप्रूवल प्राप्त करने के लिए पत्र व्यवहार व सभी प्रकार की आवश्यकताएं पूर्ण की हैं। अप्रूवल कब तक प्राप्त होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। - शील घुले, स्मार्ट सिटी प्रकल्प
Created On :   23 March 2023 1:29 PM IST