वर्दी में थाने पहुंचा प्रताडऩा का आरोपी आरक्षक, वर्दी उतरवाकर किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। उमरेठ थाना क्षेत्र की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के माता-पिता का आरोप है कि मंगेतर की प्रताडऩा से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या की है। जांच के बाद पुलिस ने बालाघाट में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गुरुवार को आरक्षक वर्दी में उमरेठ थाने पहुंचा था। पुलिस ने वर्दी उतरवाकर प्रताडऩा के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआई बलवंत सिंह कौरव ने बताया कि सिवनी के बरघाट निवासी 30 वर्षीय नरेंद्र पिता टेकचंद ब्रम्हे बालाघाट के कटंगी थाने में पदस्थ है।
चार माह पूर्व उमरेठ निवासी 21 वर्षीय स्वाति उर्फ रश्मि नागवंशी से उसकी सगाई हुई थी। दोनों की 2 मई को शादी होने वाली थी। सगाई के बाद नरेन्द्र और स्वाति के बीच मोबाइल पर बातें होती थी। 4 मार्च को स्वाति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की मां पूर्व जनपद सदस्य सुरमिला नागवंशी और पिता शिक्षक राजकुमार नागवंशी ने आरोप लगाया कि बीती 4 मार्च को स्वाति घर पर अकेली थी और उसकी वीडियो कॉल पर नरेन्द्र से बात हो रही थी। वीडियो कॉल पर नरेन्द्र के सामने उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उनका यह भी आरोप है कि नरेन्द्र दहेज में दस लाख रुपए की मांग कर रहा था। इसी प्रताडऩा से तंग आकर स्वाति ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने जांच और परिजनों के बयान के आधार पर नरेन्द्र के खिलाफ धारा 306, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   30 March 2023 11:39 PM IST