उपभोक्ता ने सेल्समेन के विरूद्ध एसपी से की शिकायत 

Consumer complains against salesman to SP
उपभोक्ता ने सेल्समेन के विरूद्ध एसपी से की शिकायत 
पन्ना उपभोक्ता ने सेल्समेन के विरूद्ध एसपी से की शिकायत 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के पुरूषोत्तमपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन के विरूद्ध स्थानीय उपभोक्ता ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक आवेदन पत्र देकर गाली-गलौंच व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुुरूषोत्तमपुर निवासी लखन लाल गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र ७० वर्ष ने दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि पुरूषोत्तमपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में विक्रेता संतोष यादव माह फरवरी में मात्र चावल का वितरण कर रहा था और वहां पर मौजूद उपभोक्ताओं से कह रहा था कि गेहँू कण्ट्रोल में नही आया है। इसी कारण से चावल का ही वितरण किया जा रहा है इस बात की जानकारी आवेदक ने सीएम हेल्पलाईन में दिनांक १२ फरवरी को दी गई तो वहां से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रति व्यक्ति प्रति माह ०३ किलो गेहॅूं एवं ०२ किलो चावल का वितरण सुनिश्चित है। शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि विक्रेता संतोष यादव की सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायत दिनांक २३ फरवरी की शाम ०६ बजे के लगभग मेरे मोबाइल पर गाली-गलौंच की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। आवेदक विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।  

Created On :   25 Feb 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story