सामान्य लक्षणों में मरीजों की जांच के साथ होगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। लोगों को कोराना से सुरक्षित रखने के लिए मनपा ने जांच के साथ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके लिए सूचनाएं जारी की गई हैं। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने शुक्रवार को जांच केंद्रों की स्थिति का मुआयना करने समीक्षा बैठक ली। इस दौरान केंद्रों के अधिकारियों को अधिकाधिक संख्या में जांच करने का निर्देश दिया, साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने के लिए भी कहा। स्वास्थ्य यंत्रणा को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
10 व 11 को मॉकड्रिल : सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य सामान्य लक्षण दिखने पर कोरोना जांच की जानी चाहिए। ऐसा निर्देश राम जोशी ने दिया है। पॉजिटिव पाए जाने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी। शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों की जानकारी हर रोज अपडेट करना जरूरी है। निजी पैथोलॉजी को भी जांच के आंकड़े नियमित रूप से भेजना होगा। आगामी 10 व 11 अप्रैल को कोरोना से संबंधित मॉकड्रिल की जाएगी। मनपा के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था, कोरोना प्रतिबंधक नियमों का पालन, उपचार व सुरक्षा के लिए सभी साधन सामग्री तैयार रखने की सूचना दी गई है। नियंत्रण कक्ष सेवारत किया गया है। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अतिरिक्त चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, संक्रामक रोग विभाग के अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे आदि उपस्थित थे।
7 मार्गदर्शक सूचनाएं : मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना के बढ़ते प्रमाण को देखते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया है। इसके लिए 7 मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गई हैं।
1. भीड़ बढ़ाने व भीड़ में जाने से बचें। बीमार व वृद्ध व्यक्ति ऐसे स्थानों पर जाने से बचें। 2. डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज व उनके परिजनों मॉस्क पहनकर ही आना-जाना करें। 3. भीड़ व प्रतिबंधित स्थानों पर मॉस्क पहनकर ही जाएं। 4. छींक आने या खांसते समय नाक व मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखना चाहिए। 5. बार-बार हाथों को धोएं, साथ ही स्वच्छता रखना चाहिए। 6. सार्वजनिक स्थानों पर या इधर-उधर थूकने से बचना चाहिए। 7. जो लोग सांस की बीमारी से ग्रस्त हैं, वे लोगों से संपर्क करना टालें।
सक्रिय जांच केंद्र : मनपा ने एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच केंद्र फिर एक बार सक्रिय कर दिए हैं। यह केंद्र इस प्रकार हैं।
1. लक्ष्मी नगर जयताला यूपीएचसी हनुमान मंदिर मनपा स्कूल के पास।
2. खामला यूपीएचसी पांडे ले-आउट खामला।
3. कामगार नगर यूपीएचसी सुभाष नगर बुद्ध विहार।
4. धरमपेठ तेलंखेड़ी यूपीएचसी रामनगर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, मनपा हिंदी प्राथमिक स्कूल के पास।
5. हजारी पहाड़ यूपीएचसी वार्ड क्र. 67 वाचनालय।
6. सदर रोग निदान केंद्र केनरा बैंके के सामने।
7. फुटाला यूपीएचसी अमरावती रोड गली नं. 3 मनपा स्कूल के सामने।
8. हनुमान नगर हुड़केश्वर यूपीएचसी शिवाजी कॉलनी नासरे सभागृह के पास।
9. मानेवाड़ा यूपीएचसी सावता लॉन के पास, साहू नगर।
10. सोमवारी यूपीएचसी गजानन महाराज मंदिर के पास।
11. नरसाला यूपीएचसी नरसाला जि.प. स्कूल के पास
12. धंतोली कॉटन मार्केट यूपीएचसी जयश्री टॉकीज के सामने, कॉटन मार्केट।
13. बाबुलखेड़ा यूपीएचसी मानवता हाईस्कूल के पास, रामेश्वरी रोड।
14. नेहरू नगर नंदनवन यूपीएचसी नंदनवन दर्शन कॉलनी, गजानन महाराज मंदिर के पास।
15. बीड़ीपेठ यूपीएचसी शिव मंदिर के पास, त्रिकोणी मैदान।
16. दिघोरी हेल्थ पोस्ट समाज भवन दिघोरी दहन घाट के पास।
17. गांधीबाग मोमीनपुरा यूपीएचसी कचरा टब के पास मोमीनपुरा डीएड कॉलेज के समीप।
18. स्व. प्रकारराव दटके महाल रोग निदान केंद्र कोतवाली पुलिस चौकी के पास।
19. भालदारपुरा यूपीएचसी मनपा अग्निशमन केंद्र, मनपा उर्दू शाल के पास गंजीपेठ भालदारपुरा।
20. सतरंजीपुरा शांति नगर यूपीएचसी मुदलीयार चौक।
21. मेहंदीबाग यूपीएचसी रीगल सिनेमा रोड, देवतारे चौक राष्ट्रसंत तुकड़ोजी हॉल मेहंदीबाग रोड।
22. कुंदनलाल गुप्ता नगर हेल्थ पोस्ट पंचवटी नगर मैदान।
23. जागनाथ बुधवारी यूपीएचसी टी.बी. हॉस्पिटल के पास गोलीबार चौक रोड।
24. लकड़गंज पारडी यूपीएचसी सुभाष मंदिर पारडी महाराणी लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे।
25. डिप्टी सिग्नल संजय नगर स्कूल के पास शीतला माता मंदिर चौक।
26. हिवरी नगर यूपीएचसी पॉवर हाउस के पास जयभीम चौक।
27. बाबुलबन पानी की टंकी के पास, बाबुलबन आंबेडकर चौक।
28. भरतवाड़ा यूपीएचसी विजय नगर भरतवाड़ा।
29. आशीनगर शेंडे नगर यूपीएचसी शांति विद्या मंदिर के पास।
30. पांचपावली यूपीएचसी लष्करीबाग, मराठी स्कूल के पास आवलेबाबू चौक।
31. बंदेनवाज यूपीएचसी आजाद नगर हेल्थ पोस्ट, फारूक नगर टेका।
32. गरीब नवाज नगर हेल्थ पोस्ट गरीब नवाज नगर।
33. मंगलवारी गोरेवाड़ा यूपीएचसी संविधान भवन, गोरेवाड़ा।
34. इंदोरा बेझनबाग नगर के पास।
35. झिंगाबाई टाकली यूपीएचसी मनपा स्कूल झिंगाबाई टाकली।
36. जरीपटका दवाखाना जरीपटका
37. नारा यूपीएचसी हनुमान मंदिर के पास नारा।
Created On :   1 April 2023 2:40 PM IST