डीजे बंद कराने को लेकर लालगांव में विवाद, थाने का घेराव कर किया चक्काजाम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छिंदवाड़ा डीजे बंद कराने को लेकर लालगांव में विवाद, थाने का घेराव कर किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/चौरई। चांद के लालगांव में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर झांकी निकाली जा रही थी। इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने डीजे बंद करा दिया और झांकी लेकर निकले युवकों के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम किया। पुलिस अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि एक अन्य धार्मिक स्थल के सामने से निकल रही झांकी को रोककर कुछ युवकों ने डीजे बंद कराया और अभद्रता की। इस दौरान उन पर पथराव भी किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। देर शाम आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। हिंदूवादी संगठनों ने आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। चांद थाने में शिकायतकर्ता पवन रघुवंशी ने पथराव की भी शिकायत की है। चांद में तनाव की स्थिति निर्मित होती देख जिला मुख्यालय से पुलिस बल के साथ एसपी विनायक वर्मा, एसडीओपी पीएस बालरे,चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।
देर शाम तक बनी रही तनाव की स्थिति-
लालगांव की घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार शाम को हजारों की संख्या में लोग चांद थाने में एकत्रित हो गए। इस दौरान हिंदू उत्सव समिति,बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने चांद थाने का घेराव किया। इस दौरान हजारों लोग एकत्रित हो गए थे यहां देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही।
पूर्व विधायक ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, देंगे धरना-
पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे हिंदूवादी संगठनों के साथ चांद थाने पहुंचे। उन्होंने एसडीओपी से कहा कि प्रशासन 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़े और सख्त कारवाई करें। ऐसा न होने पर वे हिंदू उत्सव समिति के साथ सोमवार दोपहर 1 बजे से धरने पर बैठेंगे।
आठ युवकों की नामजद शिकायत-
हिंदू उत्सव समिति समेत आधा दर्जन हिंदू संगठन चांद थाना पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे पक्ष द्वारा किए गए पथराव से योगेश पाल और अजय को चोट आने की शिकायत की है। लिखित शिकायत में लालगांव के आठ लोगों की नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला-
प्रार्थी लालगांव निवासी पवन रघुवंशी पिता सुरेश रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने आठ नामजद लोगों के खिलाफ धारा ३४१, २९४, ३२३, ५०६, १४७ के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Created On :   19 Feb 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story