लखनऊ में फिर बढ़े कोरोना के मामले

Corona cases increased again in Lucknow
लखनऊ में फिर बढ़े कोरोना के मामले
कोरोना की मार लखनऊ में फिर बढ़े कोरोना के मामले
हाईलाइट
  • लखनऊ में फिर बढ़े कोरोना के मामले

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ में 4 दिनों की गिरावट दर्ज करने के बाद कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कम से कम 279 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। कोरोना मामलों की संख्या सोमवार को दर्ज किए गए 203 मामलों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ ही 22 दिसंबर से शुरू हुई तीसरी लहर का आंकड़ा 56,658 पर पहुंच गया है। अब तक कुल 54,270 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 36 की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम तक सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,352 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, तीसरी लहर की गंभीरता दूसरी लहर की तुलना में कम रही है। यह बड़े पैमाने पर टीकाकरण या वर्तमान में मौजूद वायरस के कम विषाणु के कारण हो सकता है।

ताजा मामलों में सबसे अधिक मामले 52 चिनहट से सामने आए हैं। इसके बाद अलीगंज (44) और इंदिरानगर (32) में दर्ज किए गए। बाकी मामले अन्य क्षेत्रों से सामने आए हैं। इस बीच, जिले में मंगलवार को कम से कम 18,651 लोगों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया, जिसमें से 4,962 लोगों को पहली खुराक, 12,038 लोगों को दूसरी और 1,651 लोगों को एहतियाती बूस्टर खुराक दी गई है।

आईएएनएस

Created On :   16 Feb 2022 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story