- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना ने बदला बर्थडे सेलिब्रेशन का...
कोरोना ने बदला बर्थडे सेलिब्रेशन का स्टाइल,घर पर बन रहा केक
डिजिटल डेस्क, नागपुर । यंगस्टर्स बर्थडे सेलिब्रेशन में फ्रेन्ड्स को मिस कर रहे हैं। छोटे बच्चों की बर्थडे मनाने की खुशी है,लेकिन स्कूल में टॉफी नहीं बांट पाने के कारण खिन्न भी हैं। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाऊन है। कोरोना ने बर्थडे सेलिब्रेशन का स्टाइल बदल दिया है। इन सब के बीच कुछ नया भी हो रहा है । जिन्दगी में क्या कुछ हम कंट्रोल कर सकते हैं और क्या कुछ नया अचीव कर रहे हैं। यह कोरोनावायरस महामारी के दौरान सीखने को मिल रहा है। कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते हम अपनी जिन्दगी को नए तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसमें हर दिन को एंजॉय किया जा रहा है। कोरोना के कारण कई पैरेन्ट्स ऐसे हैं जिन्होने कई वर्षो बाद अपने बच्चों का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया। पैरेन्ट्स अपने बच्चों की फेवरेट डिश और उन्हें सरप्राइज देकर उनकी नाराजगी दूर कर रहे हैं। साथ ही कई बच्चे अपने पैरेन्ट्स का बर्थडे धूमधाम से मना रहे हैं। इस बर्थडे को कोरोना स्पेशल बर्थडे कहा जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना स्पेशल बर्थडे सेल्फी अपलोड की जा रही है
बेटी के बर्थडे पर दिया सरप्राइज
कंचन सेन ने बताया कि मेरी बेटी का बर्थडे है। वो अभी 12 साल की हो गई। वो भी पूरे टाइम कोरोना के बारे में सुनकर पूछ रही थी,कि मम्मी कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करना है। इसलिए बर्थडे में किसी को नहीं बुलाना है। लेकिन क्या मेरा बर्थडे केक पर भी नहीं आएगा। हमने उसको केक का सरप्राइज नहीं बताया था। शाम को वो उदास बैठी थी,तभी हम दोनों ने उसके सामने केक लाया,जिसे देखकर वो बहुत खुश हुई। साथ ही उसका रूम भी डेकोरेट किया । उसकी फेवरेट पावभाजी भी बनाई। यह सरप्राइज उसको बहुत पसंद आया। आशा नीलावार ने बताया कि बेटे के बर्थडे पर होम मेड केक बनाया। उसे बहुत पसंद आया। फिर पूरे परिवार ने साथ सेल्फी ली,और उसे सोशल मीडिया पर कोरोना स्पेशल बर्थडे के नाम से पोस्ट किया
आंखो में आए खुशी के आंसू
अमोल जोशी ने बताया कि मैं 6 साल से शहर से बाहर हूं। जब लॉकडाऊन हुआ,तो कंपनी ने वर्क फार्म होम दिया। फिर घर आ गया। 10 अप्रैल का मम्मी को बर्थडे था। फिर पापा और मैंने मिलकर मम्मी के लिए सरप्राइज प्लान किया। यू-ट्यूब से केक की रेसिपी देखकर केक बनाया,मम्मी केक देखकर बहुत खुश हो गई। मम्मी की आंखो में खुशी से आंसू भी आ गए। देवयानी शिंदे ने बताया कि इस बार पापा का 60 वां बर्थडे है। हमने 10 अप्रैल को घर में पूजा रखी थी। लेकिन लॉकडाऊन के कारण प्लान चेंज करना पड़ा। मम्मी,भैया-भाभी और मैने मिलकर पापा को सरप्राइज दिया। वे भी बहुत खुश हो गए। पापा ने यहीं कहा कि आज मेरा परिवार मेरे साथ सुरक्षित है,इस बात की खुशी है। लेकिन कोरोना के समय का ऐतिहासिक बर्थडे हमेशा याद रहेगा।
Created On :   11 April 2020 3:30 PM IST