नागपुर में कोरोना का कहर : एनआईटी में भी घुसपैठ, 26 पॉजिटिव

Corona havoc in Nagpur: NIT also infiltrates, 26 positive
नागपुर में कोरोना का कहर : एनआईटी में भी घुसपैठ, 26 पॉजिटिव
नागपुर में कोरोना का कहर : एनआईटी में भी घुसपैठ, 26 पॉजिटिव

डिजिटिल डेस्क,  नागपुर ।   एनआईटी (नागपुर सुधार प्रन्यास) में 4 दिन मंे 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व पार्षद और पूर्व मनपा जोन सभापति अरुण डवरे ने बताया कि 4-5 दिन पहले नागपुर सुधार प्रन्यास में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 94 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह यहां पर 26 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

30 पॉजिटिव : सर्राफ चेंबर का आईटी ऑफिस सील 
सर्राफ चेंबर स्थित आयकर विभाग के कार्यालय को मंगलवार को नागपुर महानगरपलिका ने सील कर दिया है। इस ऑफिस में सोमवार को करीब 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को 6 और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। इस कार्यालय में 20 मार्च तक कामकाज नहीं हो पाएगा। 

तीन दिन के लिए कार्यालय बंद
 एहतियातन विभाग ने तीन दिन के लिए कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कार्यालय में कोई काम नहीं होगा। ऑनलाइन काम निपटाने का आह्वान किया गया है। उधर, मार्च माह होने के कारण इनकम टैक्स से संबंधित काम बढ़ जाते हैं। ऐसे में कार्यालय में बाहरी लोगों और सीए का आवागमन ज्यादा होता है। इस ऑफिस में पिछले 15 दिन से पॉजिटिव मरीज आने का सिलसिला जारी है, लेकिन सोमवार को यहां एक साथ कई मरीज मिल गए। नागपुर चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोगानी के कहा कि कोरोना के लिए सरकार केवल व्यापारियों को दोषी मान रही है, जबकि शहर में ऐसे कई सरकारी कार्यालय हैं, जहां काफी भीड़ जमा हो रही है।  व्यापारी संस्थानों के साथ ही सरकारी कार्यालयों को भी 15 दिन के लिए सील कराना चाहिए। 

 

Created On :   18 March 2021 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story