गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का कहर, सरकारी स्कूल के तीन छात्र संक्रमित 

Corona havoc in rural area of ​​Gujarat, three students of government school infected
गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का कहर, सरकारी स्कूल के तीन छात्र संक्रमित 
छात्र संक्रमित गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का कहर, सरकारी स्कूल के तीन छात्र संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के केशोद तालुक़ा के मेसवान गांव में एक सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे बंद कर इसके सभी छात्रों की जांच की जा रही है। तालुक़ा स्वास्थ्य केंद्र के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गुजरात में पिछले क़रीब चार माह से कोरोना के नए मामलों में ख़ासी कमी के बीच कक्षा एक से सात तक के इस स्कूल के कक्षा छह और सात के तीन छात्रों की जांच रिपोर्ट कल पॉज़िटिव आयी थी। स्कूल के सभी क़रीब पौने तीन सौ छात्रों और शिक्षकों की जांच की जा रही है और इसे अगले कुछ दिनो के लिए एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है।

गांव के लोग भी एहतियाती क़दम उठा रहे हैं। तीनो छात्रों का उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने पिछले माह ही कक्षा छह से आठ तक की ऑफ़लाइन पढ़ाई की इजाज़त दी थी। पिछले कई दिनो से राज्य में कुल 25 से भी कम नए मामले दर्ज हो रहे हैं। समझा जाता है कि दिवाली के बाद राज्य सरकार कक्षा एक से पांच तक की भी ऑफ़लाइन पढ़ाई की इजाज़त दे सकती है। 

(वार्ता)

 

Created On :   12 Oct 2021 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story