कोरोना :   नागपुर को  सीएम फंड से मिले 1.20 करोड़ रुपए

Corona: Nagpur gets Rs 1.20 crore from CM Fund
कोरोना :   नागपुर को  सीएम फंड से मिले 1.20 करोड़ रुपए
कोरोना :   नागपुर को  सीएम फंड से मिले 1.20 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए गए हैं। कोविड-19 नाम से 28 मार्च 2020 को बैंक खाता खोला गया, जिसमें 3 अगस्त तक 541 करोड़ 18 लााख 45 हजार 751 रुपए जमा हुए हैं। 

सरकारी अस्पतालों को नहीं मिली राशि
आरटीआई एक्टिविस्ट अभय कोलारकर को मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 नाम से खोले गए बैंक खाते में नागपुर समेत राज्य भर से लोगों ने दान किया है। खाते में दी गई निधि 100 फीसदी आयकर मुक्त है, लेकिन  इस निधि से अभी तक नागपुर के सरकारी अस्पतालों को कोई राशि नहीं दी गई है। कोरोनाकाल में आैरंगाबाद में रेल पटरी पर दुर्घटना में मारे गए 16 कामगारों के परिजनों को 80 लाख की आर्थिक सहायता दी गई। नागपुर समेत राज्य भर में कोविड से लड़ने के लिए 3 अगस्त तक 132 करोड़ 25 लाख 89 हजार 610 रुपए खर्च किए गए हैं। तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को देखते हुए दान दाताआें के नाम उजागर नहीं किए जा सकते।

Created On :   25 Aug 2020 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story