फारेस्ट घूमने से पहले भी होगी कोरोना टेस्ट, वन विभाग सतर्क

Corona test to be held even before forest roam, forest department cautious
फारेस्ट घूमने से पहले भी होगी कोरोना टेस्ट, वन विभाग सतर्क
फारेस्ट घूमने से पहले भी होगी कोरोना टेस्ट, वन विभाग सतर्क

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आने वाले कुछ दिनों में जंगल की सैर करने आये पर्यटकों की भी कोराना जांच हो सकती है। वन विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संदर्भ में पत्रव्यवहार कर थर्मल स्कैनिंग की मांग की है। हालांकि अभी मशीन देने को लेकर संबंधित अधिकारियों का जवाब नहीं आया है। लेकिन देश में जिस तरह कोरोना को लेकर दहशत बन रही है। उसे देखते हुए जल्द ही वन विभाग को मशीन उपलब्ध कराई जा सकती है। ताकि पर्यटकों की सुरक्षा बनी रहे।

शहर से दूर जंगल क्षेत्र में वन्यजीवों के बीच दिन बिताना काफी लोग पसंद करते हैं। इंसान व वन्यजीवों का आमना-सामना होना खतरनाक हालत पैदा करता है। लेकिन जंगल सफारी में यही हालात रोमांच पैदा करता है। विदर्भ में गोरेवाड़ा, उमरेड़ करांडला, पेंच टाइगर रिजर्व, मेलघाट, टाइगर, ताड़ोबा अंधारी, नवेगांव नागझिरा, टिपेश्वर, बोर व्याघ्र प्रकल्प आदि जंगल सफारियां हैं। जहां हिरण से लेकर बाघ दर्शन होते हैं। जिप्सी में बैठकर सैलानी इसका लुत्फ उठाते हैं।  इन दिनों कोरोना की दहशत विदेश में ही नहीं बल्की भारत में भी दिख रही है। जिसके चलते लोग सतर्क हो रहे हैं। इस बीच वन विभाग ने भी इसे लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

जहां एक ओर गाइड को कुछ बेसिक जानकारियां दी गई है। वहीं दूसरी ओर पोस्टर आदि लगाकर कोरोना से बचने व इसे फैलने से रोकने को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।   नागपुर में भी इसके पॉजिटिव मरीज पाये जाने से सभी सतर्क हैं। आनेवाले समय में सैलानियों के माध्यम से इसकी रोकथाम के लिए स्कैनिंग करना जरूरी हो सकता है। ऐसे में वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने सतर्क रहते हुए अभी से स्वास्थ्य अधिकारियों से थर्मल स्कैनिंग मशीन की मांग की है। ताकि आनेवाले समय में बिकट परिस्थिति आती है, तो उससे निपटा जा सके।

फिलहाल हमारी ओर से जो एहतियात बरतना चाहिए, वह सभी बरत रहे हैं। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से थर्मल स्कैनिंग मशीन की भी मांग की गई है।
- राहुल गवई, डीएफओ ( वन्यजीव) उमरेड करांडला

Created On :   14 March 2020 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story