कोरोना वांलेटियर श्री मोहित मुदगल टीकाकरण केन्द्र पर दे रहे है अपनी सेवाएं "सफलता की कहानी"!

कोरोना वांलेटियर श्री मोहित मुदगल टीकाकरण केन्द्र पर दे रहे है अपनी सेवाएं सफलता की कहानी!
कोरोना वांलेटियर श्री मोहित मुदगल टीकाकरण केन्द्र पर दे रहे है अपनी सेवाएं "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले के कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही जिलें में जन अभियान परिषद के माध्यम से नियुक्त किये गये मैं कोरोना वालेंटियर भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में महती भूमिका अदा रहे है। इस अभियान के अंतर्गत आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर मैं कोरोना वांलेटियर श्री मोहित मुगदल नागरिकों टीका लगवाने में अपनी सेवाएं दे रहे है।

जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नागरिकों को कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे है। जिसमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, सेनेटाईजर का उपयोग, साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने के लिए जन जागरूकता फैला कर नागरिकों को संदेश दे रहे है। इसी प्रकार आदिवासी विकासखण्ड कराहल मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय पर बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर मैं कोरोना वांलेटियर श्री मोहित मुदगल नागरिकों को टीका लगवाने में अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है।

Created On :   21 May 2021 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story