खंभे से टकराया कपास लदा ट्रक, बिजली आपूर्ति हुई खंडित
डिजिटल डेस्क, आष्टी| (गड़चिरोली)। अहेरी तहसील के आलापल्ली से कपास लेकर चंद्रपुर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर आष्टी पोस्ट ऑफिस के सामने बिजली के खंभे पर पलट जाने से बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। जिससे आष्टीवासियों को कुछ घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ा। घटना गुरुवार 23 मार्च की शाम के दौरान घटी। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आल्लापली से ट्रक क्रमांक एमएच 40-3711 में कपास लद कर आष्टी मार्ग से चंद्रपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच आष्टी पोस्ट आॅफिस के सामने चालक का ट्रक से नियंत्रण छूटने से ट्रक बिजली खंभे पर पलट गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को बाजू में हटाकर यातायात सुचारू किया। ट्रक बिजली खंभे पर पलटने से बिजली आपूर्ति खंडित हुई थी। जिससे आष्टीवासियों को घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ा।
Created On :   25 March 2023 5:24 PM IST