15 जून तक हो जाएगी कपास की खरीदी - गडकरी

Cotton will be purchased by June 15-Gadkari
15 जून तक हो जाएगी कपास की खरीदी - गडकरी
15 जून तक हो जाएगी कपास की खरीदी - गडकरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  विदर्भ में कपास उत्पादक किसानों को तुरंत राहत दिलाने का आश्वासन केंद्रीय सड़क परिवहन व एमएसएमई मामलों के मंत्री नितीन गडकरी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों से संपूर्ण कपास 15 जून तक खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से विदर्भ मेें कृषि विकास पर अधिक जोर दिया जाएगा। राज्य के दूध उत्पादन मंत्री सुनील केदार व आपदा राहत मंत्री विजय वडेट्टीवार ने विकास योजनाओं में सहयोग का आश्वासन दिया है। रविवार को एग्रोविजन संस्था के माध्यम से कृषि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गडकरी, केदार, वडेट्टीवार सहित पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक समीर मेघे, विधायक टेकचंद सावरकर, रवि बोरटकर, रमेश मानकर, सुधीर दिवे, आनंदराव राऊत, डॉ. सी. डी. मायी, प्रशांत वासाडे शामिल थे। 

गडकरी ने विविध योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्याेग विभाग के माध्यम से विदर्भ के गांवों का विकास किया जा सकता है। गांवों में उद्योग पहुंचाना है। उन्होंने अपने गांव धापेवाड़ा को स्मार्ट विलेज के तौर पर विकसित करने का भी विचार रखा। मत्स्य पालन, बकरी पालन के क्षेत्र में विकास के साथ ही निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया। गड़चिरोली जैसे जिलों के लिए औद्योगिक योजनाओं की जानकारी दी। केदार ने दूध व्यवसाय और विदर्भ विकास की चर्चा करते हुए कहा कि दूध उत्पाद सामग्री निर्माण में विदर्भ आगे रहेगा। नागपुर में आधुनिक फूूल मार्केट बनाने की तैयारी है। वडेट्टीवार ने धान व गेहूं उत्पादन की स्थिति की जानकारी दी। साथ ही पर्यायी फसल के सुझाव रखे।

Created On :   25 May 2020 10:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story