कोविड19 जांच : आयुक्त पहले  पहले व्यवस्था करें, फिर निर्णय लादें

covid 19 investigation: Commissioners first make arrangements, then take decisions
कोविड19 जांच : आयुक्त पहले  पहले व्यवस्था करें, फिर निर्णय लादें
कोविड19 जांच : आयुक्त पहले  पहले व्यवस्था करें, फिर निर्णय लादें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। व्यापारियों के कोविड जांच कराने के निर्देश देने पर महापौर संदीप जोशी ने कहा कि आयुक्त अपना ‘फतवा’ वापस लें। निर्धारित तिथि के अंदर यह असंभव है। मुंढे कोविड को लेकर अव्यावहारिक निर्णय ले रहे हैं और विरोध करने पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं।  रोजाना 80 हजार जांच के लिए प्रशासन तैयार है क्या? वह भी स्वयं-खर्च करने के निर्देश दिए हैं। इसका अर्थ शहर के व्यापारी और उनके कर्मचारी मिलकर 85 करोड़ रुपए खर्च  करेंगे, यह कैसा फैसला है?  महापौर के रूप में नागरिकों के साथ सड़क पर उतरने की नौबत आती है, तो मैं तैयार हूं। आयुक्त  पहले व्यवस्था करें, फिर निर्णय लादें।

वाड़ी पुलिस स्टेशन के पीएसआई पॉजिटिव
वाड़ी में गुरुवार को 4 लोग पॉजिटिव आए।  30 वर्षीय पीएसआई की भी रिपोर्ट  पॉजिटिव है। वाड़ी में संक्रमितों का आंकड़ा 141 पर पहुंच गया है।   वाड़ी पुलिस स्टेशन कर्मियों की कोरोना जांच शुक्रवार को की जाएगी। यहां 90 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं।    

Created On :   14 Aug 2020 4:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story