कोविशील्ड का दूसरा डोज,चल रहे हैं 70 से अधिक वैक्सीन ट्रायल 

covishields second dose, more than 70 vaccine trials are underway
कोविशील्ड का दूसरा डोज,चल रहे हैं 70 से अधिक वैक्सीन ट्रायल 
कोविशील्ड का दूसरा डोज,चल रहे हैं 70 से अधिक वैक्सीन ट्रायल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं मिल पाई है। भारत में 70 से ज्यादा वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं। इसमें से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड वैक्सीन का ट्रायल नागपुर समेत देश के 17 केंद्रों पर किया जा रहा है। इसका पहला डोज 50 लोगों को दिया गया था, जिसमें सभी लोगों की स्थिति ठीक रही। इसका दूसरा डोज मंगलवार को दिया गया। 

क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित की गई वैक्सीन के परिणाम अभी तक सकारात्मक रहे हैं। पुणे की सिरम कंपनी के माध्यम से कोविशील्ड वैक्सीन जल्द उपलब्ध होगी, ऐसा दावा किया जा रहा है। इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में ट्रायल के लिए 50 लोगों को पहला डोज दिया गया था, जिसके 28 दिन 23 नवंबर सोमवार को पूरे हो चुके हैं। इसके बाद दूसरा डोज मंगलवार को दिया गया। 
 

Created On :   25 Nov 2020 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story