ट्रेन के सामने कूदकर क्रिकेट बुकी ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सट्टा खेलने और खिलाने वालों की जिंदगी को कैसे बर्बाद कर देता है इसका अंदाजा घटना से लगा सकते हैं। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के व्यवसाय में आर्थिक रूप से डूब चुके और दो वर्ष से तंगहाली में जी रहे क्रिकेट बुकी ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना अमरावती-बडनेरा रेलमार्ग पर सुशील नगर के पास घटित हुई। राजापेठ पुलिस ने फिलहाल मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अमरावती के शिवकृपा काॅलोनी निवासी विजय किशनलाल सावरा (40) है।
बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व तक विजय सावरा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखवाता था। लेकिन इसी व्यवसाय में भारी आर्थिक नुकसान का झटका लगने से वह आर्थिक तंग में आ गया। क्रिकेट सट्टे के अलावा विजय सावरा का वॉटर क्यूरिफायर का व्यवसाय भी था। क्रिकेट सट्टे में नुकसान के बाद उसे अपना यह यूनिट भी बेचना पड़ा था। दो साल से आर्थिक तंगहाली का सामना करनेवाले विजय सावरा ने शुक्रवार को दोपहर 3.15 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए जा रही मेमू ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पहले लगभग एक घंटे तक रेल पटरी पर आत्महत्या करनेवाले व्यक्ति के लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। किंतु घटना के बाद मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लाश की शिनाख्त पुराने क्रिकेट बुकी विजय सावरा के रूप में की गई। राजापेठ पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Created On :   25 Feb 2023 2:51 PM IST












