पिता पर जानलेवा हमला करनेवाले पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against son for murderous attack on father
पिता पर जानलेवा हमला करनेवाले पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज
गड़चिरोली पिता पर जानलेवा हमला करनेवाले पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,  घोट (गड़चिरोली)। स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले गांधीनगर में बेटे ने पिता पर लोहे की सब्बल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता को उपचार के लिए नागपुर अस्पताल में भर्ती किया गया। मामले में पुलिस ने बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार किया गया। बेटे का नाम गांधीनगर निवासी आयुष देवेंद्र मांडवगडे (19) है। देवेंद्र मांडवगडे सुबह साढ़े 10 बजे शराब पीकर घर आकर अपने पत्नी के साथ विवाद शुरू किया। प्रतिदिन शराब पीकर घर आकर विवाद छेड़कर गालिगालच करने से घुसाए बेटे ने पिता पर लोहे की सब्बल से जानलेवा हमला किया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागपुर मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। देवेंद्र बोलने की इच्छा में न होकर देवेंद्र की पत्नी मीना के बयान पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामले की अधिक जांच घोट पुलिस कर रही है।
 
 
 

Created On :   23 Feb 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story