फसल नहीं हो रही सिंचिंत इसलिए किसान हो रहे चिंतित

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। धान उत्पादक गड़चिरोली जिले में खरीफ सत्र के साथ रबी में भी धान की फसल उगायी जाती है। लेकिन पिछले एक माह से बिजली वितरण कंपनी द्वारा किसानों के लिए नाममात्र 6 घंटों की अनियमित बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। फसलें सिंचित नहीं होने से एक बार फिर किसान चिंतित हैं। किसानों को इस िचंता से उबारने के लिए धान उत्पादक किसानों को नियमित 12 घंटे की बिजली देने की मांग सांसद अशोक नेते ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है। इस संदर्भ में उन्होंने गुरुवार को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में सांसद नेते ने बताया कि, गड़चिरोली-चिमूर संसदीय क्षेत्र में इन दिनों बाघों की दहशत काफी बढ़ गयी है। ऐसे में रात के समय खेतों में पहुंचकर धान की फसलों की सिंचाई करना काफी मुश्किल है। वर्तमान में रबी सत्र की फसलों को सिंचाई की काफी आवश्यकता है। लेकिन बिजली वितरण कंपनी द्वारा केवल रात के समय किसानों के लिए 6 घंटों की बिजली दी जा रही है, जिससे वर्तमान में धान, मिर्च, उड़द, मंुग समेत कपास की फसलें पूरी तरह कुम्हलाने लगी हैं। खरीफ सत्र में अतिवृष्टि के चलते किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। वर्तमान में सिंचाई के अभाव में किसानों को नुकसान का मंजर देखना पड़ रहा है। लगातार हो रहे नुकसान काे रोकने के लिए किसानों को नियमित 12 घंटे की बिजली देने की मांग सांसद नेते ने मुख्यमंत्री शिंदे से की है। इस मांग पर मुख्यमंत्री शिंदे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर सत्यता जानने और किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली देने का आदेश जारी किया है।
Created On :   3 March 2023 1:11 PM IST












