छह दिन की मृत बेटी को अस्पताल में छोड़ गया पिता , अस्पताल स्टाफ ने फोन किया तो कहा...
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक निर्दयी पिता अपनी छह दिन की मृत बेटी को छोड़ गया। जब अस्पताल स्टाफ ने उसके पिता के मोबाइल पर संपर्क किया तो सामने से जवाब मिला, आप ही उसका कफन-दफन कर दो। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने बच्ची का शव अंतिम संस्कार के लिए पुलिस के हवाले किया। पुलिस भी उसके पिता से लगातार संपर्क कर रही है, लेकिन निर्दयी पिता या रिश्तेदार अस्पताल आने तैयार नहीं है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के मधुकर बन की पत्नी की सौंसर अस्पताल में 17 मार्च को डिलवेरी हुई थी। बच्ची की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू शिफ्ट कराया था। एम्बुलेंस से जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 22 मार्च को बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद से पिता अपनी पत्नी को लेकर सौसर चला गया। परिजन न होने से बच्ची के शव को शवगृह में रखा गया है। अस्पताल और पुलिस स्टाफ लगातार मृतका के पिता से संपर्क कर रहा है लेकिन वह बच्ची का शव लेने तैयार नहीं है।
निगम की मदद से कराएंगे अंतिम संस्कार-
मृत बच्ची के परिजनों के न आने पर अब अस्पताल चौकी पुलिस उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है। नगर निगम की मदद से पुलिस मृतका की पीएम कराएगी।
Created On :   26 March 2023 8:42 PM IST