ग्राहकों को लगेगा दरवृद्धि का झटका

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 चंद्रपुर ग्राहकों को लगेगा दरवृद्धि का झटका

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  पहले ही महंगाई से जूझ रही आम जनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। ग्रीष्मकाल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 1 अप्रैल से शुरू हुए नए आर्थिक वर्ष में पहले ही दिन घरेलू विद्युत ग्राहकों के बिजली दर में 2.9 प्रतिशत व आगामी वर्ष के लिए 5.6 प्रतिशत से दर वृद्धि करने को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से चंद्रपुर जोन के 6 लाख 89 हजार 86 घरेलू विद्युत ग्राहकों को आर्थिक झटका लगेगा। वही घरेलू ग्राहकों के साथ अन्य ग्राहक मिलाकर कुल 8 लाख 31 हजार 460 बिजली ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा। पहले ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता का इस बिजली दर वृद्धि से बजट बिगड़ सकता है। इस निर्णय से जिले के विद्युत ग्राहकों को हर माह बिजली इस्तेमाल के लिए ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। 

गौरतलब है कि, महावितरण के चंद्रपुर परिमंडल के कुल 8 लाख 31 हजार 460 ग्राहकों में से चंद्रपुर मंडल में 4 लाख 63 हजार 762 और गड़चिरोली मंडल में 3 लाख 67 हजार 698 ग्राहक है। परिमंडल के विभिन्न ग्राहक वार बात करें तो घरेलू ग्राहकों की संख्या 6 लाख 89 हजार 86, कमर्शियल ग्राहक 42 हजार 658, इंडस्ट्रीयल ग्राहक 7 हजार 364, कृषि ग्राहक 78 हजार 114 समेत सरकारी कार्यालय, पब्लिक सर्विस और अन्य ग्राहकों की संख्या मिलाकर कुल 8 लाख 31 हजार 460 ग्राहक चंद्रपुर जोन में है। बिजली के दाम बढ़ने से इस महीनेे से 5 से 10 फीसदी अधिक भुगतान करना पड़ेगा। 

बिजली उत्पादक चंद्रपुर को कोई रियायत नहीं
चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के साथ अन्य निजी बिजली केंद्रों के माध्यम से चंद्रपुर जिले से बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन होता है। बिजली उत्पादन के कारण स्थानीय लोगों को भीषण प्रदूषण और गर्मी का सामना करना पड़ता है। इतना सहन करनेवाले चंद्रपुर के नागरिकों को नि:शुल्क बिजली मिले अथवा बिजली में रियायत मिलने की मांग पिछले कुछ वर्ष से शुरू है किंतू मांग पूरी नहीं हुई, बिजली के दर बढ़ गए।   चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार ने 200 यूनिट चंद्रपुरवासियों को िन:शुल्क देने की मांग को लेकर विधानसभा में मांग करके मोर्चा भी निकाला लेकिन सरकार ने इसकी सुध नहीं ली। इस ओर सरकार सेे ध्यान देकर बिजली बिल में रियायत देने की मांग की जा रही है। 
 

Created On :   5 April 2023 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story