साइबर अपराधी खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर भेजता था एक लिंक

Cyber criminal used to send a link pretending to be election officer
साइबर अपराधी खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर भेजता था एक लिंक
7 बूथ लेबल अधिकारियों के साथ ठगी साइबर अपराधी खुद को इलेक्शन ऑफिसर बताकर भेजता था एक लिंक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के 7 बूथ लेबल ऑफिसरों (बीएलओ) के साथ साइबर अपराधी द्वारा ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 6 साइबर पुलिस थाने में शिकायत की गई है, जबकि एक पीड़ित शिक्षिका मीणा पदमाकर वाहणे ने जरीपटका थाने में शिकायत की। मीणा के साथ करीब 46 हजार रुपए की ठगी की गई। जानकारी के अनुसार, शासकीय शिक्षिका मीणा वाहणे के मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को चुनाव आयुक्त कार्यालय का अधिकारी बताया और कहा कि बीएलओ एनिडेस्क नाम से लिंक भेजा है। इस लिंक को क्लिक करने से पहले उसने ठगी के शिकार हुए सभी 7 लोगों से उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एटीएम नंबर को स्कैन कर भेजने के लिए कहा। उसे इलेक्शन अधिकारी समझकर सभी ने लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी दे डाली। कुछ समय बाद सभी के बैंक खाते से लाखों रुपए गायब हो गए। ठगी का एहसास होने पर सभी शिकायत करने पहुंचे। देर रात तक साइबर थाने जानकारी नहीं मिल पाई थी कि उनके साथ कितने की ठगी हुई है।  

Created On :   24 March 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story