लोहड़ी , भांगड़ा, गिद्दा, टप्पा पर थिरके  

Dance on Lohri, Bhangra, Giddha, Tappa
लोहड़ी , भांगड़ा, गिद्दा, टप्पा पर थिरके  
खुशियों की धूम लोहड़ी , भांगड़ा, गिद्दा, टप्पा पर थिरके  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खुशियां और खुशहाली का संदेश देने वाला पंजाबी महापर्व लोहड़ी  लोकगीतों पर झूमते हुए धूमधाम से मनाया गया। रामदासपेठ स्थित गुरुद्वारा रामदासपेठ तथा वर्धमान नगर स्थित प्रीतम भवन सहित विभिन्न स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोहड़ी के भांगड़े,गिद्दे, टप्पे, बोलियों व पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में आए नववधू व नवजात शिशुओं की लोहड़ी की गई।

मिनी पंजाब हुआ साकार
पंजाब सेवा समाज की ओर से लोहड़ी का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन प्रीतम भवन में किया गया जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान 8 नववधू और 13 नवजात शिशुओं की लोहड़ी की गई। इसके बाद लोहड़ी जलाकर उसके चारों और परिक्रमा कर तिल, मूंगफल्ली जलाई गई।

रंगारंग रोली डांस हंगामा से मिनी पंजाब साकार हो गया।  लोहड़ी के भांगड़े ,गिद्दे, टप्पे, बोलियों पर लोग झूम उठे। पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में आए नववधू, नवजात शिशु और समाजबंधु से वातावरण मंगलमय हो गया। सभी ने पारंपरिक पंजाबी भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में लक्की कूपन, विभिन्न उपहारों की बौछार की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब सेवा समाज, पंजाबी महिला मंच ,पंजाबी युवा समिति के सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया।

गुरुद्वारा रामदासपेठ में शबद कीर्तन
लोहड़ी पर्व गुरुद्वारा श्री गुरुरामदासजी, रामदासपेठ में उत्साह, उमंग, भक्ति भावना के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने शबद, कीर्तन का लाभ लिया। संगत ने लोहड़ी की खुशियां बांटते हुए बधाइयां दी। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित परिक्रमा की गई। संगत ने लंगर प्रसाद का आनंद लिया। कमेटी के मिक्की अरोरा, हरजित सिंह बग्गा, अरविंदर सिंह गुजराल, गुरुमुख सिंह बसीन, लवलीन सिंह खुराना, बलजीत जुनेजा, अशोक गुलाटी, अधि. बग्गा, बरार, संगतानी, सुरजीत सिंह आसला सहित बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई।

Created On :   14 Jan 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story