डीडीए ने कालकाजी झुग्गी वालों को दिया नोटिस, ठंड में आशियाने उजड़ने का डर

DDA gives notice to Kalkaji slum dwellers, fear of destruction in winter in Delhi
डीडीए ने कालकाजी झुग्गी वालों को दिया नोटिस, ठंड में आशियाने उजड़ने का डर
दिल्ली डीडीए ने कालकाजी झुग्गी वालों को दिया नोटिस, ठंड में आशियाने उजड़ने का डर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कालकाजी के नेहरू कैंप और नवजीवन कैंप की झुग्गी बस्तियों में डीडीए ने नोटिस चिपकाकर उनसे झुग्गी बस्ती खाली करने को कहा है। इसी के खिलाफ आज कालकाजी के नेहरू कैंप और नवजीवन कैंप में रहने वाले लोगो ने डीडीए ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

डीडीए ने कुछ झुग्गी बस्तियों में नोटिस चिपकाकर झुग्गियों को खाली करने का आदेश जारी किया है और इसी के साथ डीडीए ने यह भी कहां है कि हम झुग्गी निवासियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं। डीडीए की इस कार्रवाई पर कालकाजी के नेहरू कैंप और नवजीवन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों ने एक विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में वहां की झुग्गी वासियों ने हाथों में छोटे-छोटे कटआउट व पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था - हमें नरेला नहीं जाना। झुग्गीवासियों ने डीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डीडीए के कालकाजी के झुग्गी वालों को नोटिस चस्पा करने के बाद इस पर राजनीति भी गरमा गई। पर आम आदमी पार्टी ने अपना विरोध जताया और कहा कि यह झुग्गी वासियों के साथ धोखा है। कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि जहां झुग्गी वहां घर लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया तो ये लोग अपना वादा पूरा नहीं कर रहे, बल्कि डीडीए की ओर से झुग्गी वासियों को झुग्गी खाली करने के नोटिस आ रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story