गटर साफ करते समय अचानक बेहोश हुए सफाईकर्मी की मौत

Death of a sweeper who suddenly fainted while cleaning the gutter
गटर साफ करते समय अचानक बेहोश हुए सफाईकर्मी की मौत
मुंह-नाक में भर  गया था गंदा पानी गटर साफ करते समय अचानक बेहोश हुए सफाईकर्मी की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गटर की सफाई करते समय अचानक बेहोश हुए सफाई कर्मी विलास गोपीचंद चव्हाण (55) की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह ठेका कर्मी का काम करते थे। उनकी मौत के बाद पुलिस इस दिशा में छानबीन कर रही है कि विलास ने खुद इस गटर की सफाई का ठेका लिया था या फिर वह किसी ठेकेदार के कहने पर गटर की सफाई का काम कर रहा था। 

10 फीट गहराई  में उतरा था
पुलिस सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार, पाटील ले-आउट खैरी जुनी कामठी नागपुर निवासी विलास चव्हाण सफाई कर्मी था। वह ठेकेदारी पर काम करता था। गत 13 मार्च को दोपहर करीब 1.30 बजे विलास चव्हाण नागपुर-कामठी रोड पर  राज राॅयल लाॅन के बगल में गटर लाइन का काम कर रहा था। वह गटर लाइन के 3 बाई 3 फीट चौड़े और करीब 10 फीट गहरे गटर के अंदर सफाई करने उतरा था। सफाई करने के दौरान गटर के अंदर जमा जहरीली गैस के निकलने से वह बेहोश होकर गटर के अंदर गिर पड़ा। तभी चोक हुई गटर का पानी भी बहने लगा। गटर का सड़ांध और पानी विलास के नाक और मुंह में भर गया। 
 
सहयोगी ने बाहर निकाला

उसके सहयोगी ने किसी तरह से उसेे गटर के बाहर निकाला और उसे आशा अस्पताल में लेकर गए। प्राथमिक जांच के दौरान विलास की हालत को देखते हुए आशा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल अस्पताल भेज दिया। मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में विलास चव्हाण को भर्ती किया गया, जहां  14 मार्च को उपचार के दौरान रात करीब 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में सूचना मिलने पर  नवीन कामठी थाने के उपनिरीक्षक रनधई ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   16 March 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story