करंट लगने से युवक की मौत, परिजन ने किया हंगामा

Death of medical worker due to electricity shock in maihar MP
करंट लगने से युवक की मौत, परिजन ने किया हंगामा
करंट लगने से युवक की मौत, परिजन ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर नगर में करंट लगने से मेडिकल के कर्मचारी की मौत हो गई, जिस पर परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। अंतत: पुलिस की समझाइश के बाद विवाद खत्म हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिपराकला निवासी दिलीप कुशवाहा पुत्र द्वारिका प्रसाद 18 वर्ष बीते 4 साल से सतना रोड पर बड़ी माई मंदिर के पास संचालित संध्या मेडिकल स्टोर में नौकरी कर रहा था। हमेशा की तरह मंगलवार सुबह दुकान खोलकर काम पर लग गया, तब लगभग साढ़े 11 बजे पानी का टैंकर आया। जिसका मोटर चालू करने के लिए टैंकर चालक के कहने पर दिलीप ने तार मेडिकल स्टोर के बोर्ड में लगा दी और जैसे ही बाहर निकलकर टंैकर पर हाथ रखा तो करंट लगने से बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर आसपास के लोगों ने दुकान संचालक को खबर दी, जिसने युवक को तुरंत अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना किसी ने मृतक के भाई अरविंद को दी तो परिजन के साथ वह अस्पताल आ गया। उधर इस घटना से घबरा कर दुकान संचालक ताला लगाकर चम्पत हो गया, जिस पर नाराज परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद थाने के सामने लाश रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

तब खत्म हुआ विवाद

धरना-प्रदर्शन शुरू होते ही पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन की परिजन से चर्चा करने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक को मौके पर बुलाया, जिसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए तो घटनाक्रम स्पष्ट हो गया। जिसमें युवक खुद टैंकर के मोटर की तार बिजली के बोर्ड में लगाने के बाद वापस आकर टैंकर के पास खड़ा होकर हाथ रखते दिख रहा है। कैमरे में उसे चक्कर खाकर नीचे गिरते भी देखा जा सकता था। फुटेज खंगालने के बाद परिजन का गुस्सा शांत हो गया और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद शाम 4 बजे लाश लेकर गांव लौट गए। इस मामले में पुलिस से पता चला है कि मेडिकल स्टोर का असली मालिक सतना में रहता है जबकि मैहर निवासी व्यवसायी किराये पर काम कर रहा है।

Created On :   4 April 2018 8:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story