केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मारने की धमकी

Death threat to Union minister Gadkari
केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मारने की धमकी
दाऊद गैंग के नाम से लैंडलाइन पर फोन केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक धमकी भरा फोन आने की जानकारी सामने आई है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। यह फोन शनिवार की सुबह  नितिन गडकरी के खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आया है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दाऊद गैंग के नाम से कार्यालय के लैंडलाइन फोन पर गडकरी को धमकी दी है। यह भी कहा है कि उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले शख्स ने तीन बार लैंडलाइन पर फोन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बात की शिकायत नागपुर पुलिस से कर दी गई है। फिलहाल नागपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल गडकरी के घर और कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो फोन करने वाले शख्स ने 100 करोड़ रुपये का फिरौती मांगा है, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। उनके कार्यालय सहायक जितेंद्र शर्मा ने फोन रिसीव किया है। हालांकि इस बारे में शर्मा से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। इस मामले की शिकायत धंतोली थाने में पहुंची है। धंतोली की थानेदार प्रभावती एकुरके ने मामले की जांच शुरू होने की जानकारी दी है।

साढ़े 11 से साढ़े 12 के बीच तीन बार धमकी : सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री िनतीन गडकरी के कार्यालय में शनिवार को धमकी भरा यह फोन कॉल सुबह तकरीबन 11.29 से 11.35 बजे के आसपास दो बार आया। जिस कार्यालय में यह धमकी भरा फोन आया है, वह नितिन गडकरी का जनसंपर्क कार्यालय है। जो कि नागपुर के खामला चौक के पास है। इस बात की पुष्टि खुद स्थानीय पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय द्वारा की गई है। सुबह पहला फोन कॉल पहला धमकी भरा फोन कॉल सुबह 11.29 बजे पर आया, उसके बाद दूसरा फोन कॉल 11.35 बजे आया और तीसरा फोन कॉल दोपहर 12.32 बजे आने की जानकारी सामने आई है। धमकी देने वाले ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। यह फोन काॅल तेलंगाना से आने की जानकारी सामने आई है।

 जनसंपर्क कार्यालय के बाहर लगे हैं 4 टेलिफाेन : सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार टेलीफोन लगाए गए हैं। इन्हीं नंबर पर सुबह से तीन बार फोन कॉल आया है। अब इस मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी जुट गई है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को देखते हुए आपराधिक छवि के लोगों की यह हरकत भी हो सकती है, या फिर आतंकियों की ओर से कोई बडी साजिश हो सकती है। पुलिस और एटीएस इस दिशा से भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  

Created On :   14 Jan 2023 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story