तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 700 के पार

Death toll from Kovid-19 in Telangana crosses 700
तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 700 के पार
तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 700 के पार

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद, 17 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के कारण हुई मौतों ने सोमवार को 700 का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले 24 घंटों में यहां 10 और मरीजों की मौत हुई है जिससे इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 703 हो गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 894 मामले सामने आए हैं। इस महीने में यह दूसरी बार है कि जब मामलों की दैनिक संख्या 1,000 से कम आई है। अधिकारियों ने दैनिक परीक्षणों की संख्या कम कर दी है।

यह आश्चर्यजनक है कि रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्रों की संख्या में वृद्धि के बावजूद परीक्षणों की संख्या आधी कर दी गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार, आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट तरीकों से परीक्षण करने वाली सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 39 है। वहीं रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्रों की संख्या 323 से बढ़कर 1,076 हो गई। हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए परीक्षणों की कुल संख्या पिछले दिन के 12,120 परीक्षणों के मुकाबले घटकर 8,794 थी। शनिवार को यह संख्या 21,239 थी।

इसके साथ ही राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 7,53,349 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के 2,006 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 70,132 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 71.91 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 76.01 प्रतिशत हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,420 है। वहीं राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.93 प्रतिशत के मुकाबले 0.76 प्रतिशत है। अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों में से 53.87 प्रतिशत लोगों में सह-रुग्णता भी थी।

 

 

Created On :   17 Aug 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story