कर्ज से परेशान युवा किसान ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, कोंढाली(अमरावती। कोंढाली थाना क्षेत्र के धोतीवाड़ा ग्राम निवासी युवा किसान अनूप चंपतराव आगे (30) ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात खेत परिसर में बने कोठे में मयाल की सहायता से फांसी लगा ली। गुरुवार की सुबह जब पिता चंपतराव खेत पहुंचे तो घटना उजागर हुई। पिता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं धोतीवाड़ा के सरपंच चंद्रशेखर ढोरे ने बताया कि खेती का जिम्मा अनूप पर था, जिस पर उसने कर्ज ले रखा था। पिछले 20 दिनों से चल रही प्राकृतिक आपदा, तूफानी बारिश से संतरा और गेहूं की फसल को हुए नुकसान को लेकर अनूप चिंता में था। आखिरकार खुदकुशी कर उसने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोड़े, एएसआई बाबूलाल राठोड़, हेड कांस्टेबल किशोर लोही, कांस्टेबल दशरथ पवार आदि घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए काटोल के ग्रामीण अस्पताल रवाना किया गया। मामले की जांच थानेदार पंकज वाघोड़े कर रहे हैं।
Created On :   17 March 2023 10:46 AM IST












