Coronavirus: दिल्ली के अलीपुर थाने में हवलदार कोरोना पॉजिटिव, 11 अन्य पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

Delhi: Now havildar found corona positive in Alipur police station, 11 others also quarantined
Coronavirus: दिल्ली के अलीपुर थाने में हवलदार कोरोना पॉजिटिव, 11 अन्य पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
Coronavirus: दिल्ली के अलीपुर थाने में हवलदार कोरोना पॉजिटिव, 11 अन्य पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस में कल तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 21 थी। शनिवार को एक और हवलदार के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। अब यह संख्या बढ़कर करीब 22 हो चुकी है। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव वैसे पूरी दिल्ली पुलिस में मध्य दिल्ली जिले के चांदनी महल थाने में मिले हैं।

अलीपुर थाने में कोरोना पॉजिटिव हवलदार के मिलने से उसके साथ की चेन में शामिल बाकी 11 अन्य पुलिसकर्मियों को भी एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है ताकि इस महामारी की चेन को नेस्तनाबूद किया जा सके।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में अब तक सबसे ज्यादा 8 कोरोना पॉजिटिव मध्य जिले के चांदनी महल थाने में पाये गये हैं। लिहाजा इस थाने का अधिकांश स्टाफ क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसकी पुष्टि खुद आईएएनएस से जिला डीसीपी संजय भाटिया ने की। इसके अलावा इसी जिले के नबी करीम थाने से भी 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अपने इन कोरोना कर्मवीरों के सम्मान में खजाने का मुंह खोलने की घोषणा कर दी थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव की अनुमति से जारी इस आदेश के मुताबिक, हर कोरोना पॉजिटिव को महकमा दिल्ली पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक फौरी मदद देगा।

इसके अलावा अमर कालोनी थाने की एक पुलिस चौकी में भी दो कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने की बात पता चली है। यहां इन दोनो कर्मचारियों सहित इनके साथ ही बाकी चेन को भी एहतियातन कोरंटाइन कर दिया गया है।

 

Created On :   25 April 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story